
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – सड़क सुरक्षा को लेकर जांजगीर-चांपा पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट और तीन सवारी के साथ चल रही मोटरसाइकिलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 209 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को ज़ब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त वाहन पृथक से न्यायालय में पेश किए जाएंगे।
पुलिस का कहना है कि जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए इस तरह की सख्त कार्रवाई आवश्यक है। अभियान का उद्देश्य लापरवाह वाहन चालकों पर अंकुश लगाना और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं, गति सीमा का पालन करें, हेलमेट का उपयोग अवश्य करें और मोटरसाइकिल पर तीन सवारी से बचें। इसके अलावा नाबालिगों को वाहन न चलाने देने, मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने और रात्रिकालीन यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। जिले में चलाया गया यह अभियान आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।