मस्तूरी

भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित…मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई की मांग

उदय सिंह

मस्तूरी – जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पाली स्थित भंवर गणेश मंदिर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मंदिर में स्थापित गणेश जी की मूर्ति अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में क्षेत्रवासियों ने अब तक कड़ी कार्रवाई नही किये जाने की शिकायत की है, इस संबंध में जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी मस्तूरी और एसडीएम को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ग़ौरतलब है कि ग्राम पाली स्थित भंवर गणेश मंदिर से बीते दिनों मूर्ति चोरी की घटना सामने आई।

इससे पूर्व भी असामाजिक तत्वों द्वारा पांच बार इसी मंदिर को क्षतिग्रस्त कर मूर्ती को निशाना बनाया जा चुका है, बावजूद इसके अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। 24 अगस्त 2025 की रात एक बार फिर अज्ञात चोरों ने मंदिर की मूर्ति को निशाना बनाकर चोरी कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार मूर्ति चोरी होने के बाद भी पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। इस घटना के बाद ग्रामवासियों में गहरा आक्रोश है। पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यदि 9 सितंबर 2025 तक चोरी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 10 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से ग्रामवासी जोंधरा चौक मस्तूरी रोड पर सामूहिक चक्का जाम करेंगे।

यह चेतावनी प्रशासन को आगाह करने के उद्देश्य से दी गई है कि अब ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे। जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर का कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़ी इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है। लगातार चोरी की वारदातों के कारण न केवल श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक शांति भी भंग हो रही है। यह मामला अब केवल एक मूर्ति चोरी का नहीं रह गया, बल्कि यह ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं और विश्वास से जुड़ा हुआ है। यदि समय रहते दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की स्थिति गंभीर रूप ले सकती है। ग्राम पाली के श्री भंवर गणेश मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना प्रशासन और पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों की चेतावनी को देखते हुए अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई कर पाती है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...