बिलासपुर

बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद…मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत में,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेली नाका स्थित ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अचानक तनाव का माहौल बन गया। कार्यक्रम से लौट रहे कुछ युवकों के बीच गाड़ी ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे गंभीर विवाद में बदल गई। बताया जा रहा है कि बहस बढ़ने पर दोनों पक्षों के युवकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने हाथ में रखी नुकीली वस्तु से दूसरे पक्ष के युवकों को चोट भी पहुंचाई। पुलिस के मुताबिक घायलों को सामान्य चोटें आई हैं और उनका उपचार किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट में शामिल दोनों पक्षों के कुल 6 युवकों को हिरासत में लिया। आरोपियों की पहचान शेख ताहिर (26), मोहम्मद हसन (25), राजीव राज बघेल (21), प्रतीक लाल बघेल (18), आकाश मिश्रा (22) और प्रांजल मसीह (19) के रूप में हुई है। सभी आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र व आसपास के विभिन्न इलाकों के निवासी बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि इनका पूर्व आपराधिक इतिहास पाया जाता है तो संगठित अपराध की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपियों के खिलाफ गुंडा फाइल भी खोली जाए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिवत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...