रायगढ़

2 शातिर चोरों से लाखों का सामान जब्त…बाइक, कम्प्यूटर, टीवी सहित कई सामान, ग्राहक तलाशते चढ़े पुलिस के हत्थे

रमेश राजपूत

रायगढ़ – वरिष्ठ पुलिस सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महोदवा के मार्गदर्शन पर चोरियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी क्षेत्र में मुखबिर लगाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में आज दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि चक्रधरनगर चौक पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक की तलाश में है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों संदेहियों को तलब किये, पूछताछ पर एक ने अपना नाम सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चक्रधरनगर और दूसरे ने रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी निवासी बड़बिल (उड़ीसा) का रहने वाला बताया । दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीक होने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने शहर में मोटरसाइकिल तथा टीवी, कंप्यूटर, कपड़े आदि की चोरी करना बताये । आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिनका विस्तृत मेमोरेंडम कथन लिया गया और आरोपी सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील के घर दबिश देकर आरोपी के निशानदेही पर दो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 13 ए 2630 एवं सीजी 13 ए.डी. 0157, एक 21 इंच सैमसंग कंपनी का टीवी, एक सीपीयू, 20 नग नये शर्ट एवं 7 नग फुल पैंट बरामद कर विधिवत जप्ती की गई । वहीं आरोपी रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी के निशानदेही पर आरोपियों द्वारा मरीन ड्राइव रोड किनारे छुपा कर रखा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद किया गया है । आरोपियों से जप्त चोरी के सामान के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपी सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील पिता स्वर्गीय गंगाराम देवांगन उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़, रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी पिता राजेंद्र शर्मा उम्र 32 साल निवासी पुराना बस स्टैंड सेडैंग, थाना व जिला बड़बिल (उड़ीसा) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, रविकिशोर साय, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, शांति कुमार मिरी और अभय नारायण यादव की अहम भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...