
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी में खेत में काम कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरारी निवासी मोहन मधुकर उर्फ भैरा 52 वर्ष रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मटासी खार स्थित अपने खेत में काम करने गए थे। लेकिन देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजन जब खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मोहन मधुकर जमीन पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। तत्काल ग्रामीणों की मदद से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंची और जांच करने पर प्रथम दृष्टया मामला आकाशीय बिजली गिरने का पाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।