मस्तूरी

दो अलग-अलग चोरी के मामलों का मस्तूरी पुलिस के द्वारा खुलासा, 04 आरोपी से नगदी सहित 1 लाख से अधिक का माल बरामद

उदय सिंह

मस्तूरी – प्रार्थी सुभाष बंजारे पिता श्यामलाल बंजारे द्वारा मस्तूरी थाने में 19500 रुपये नगद रकम चोरी की रिपोर्ट कराई गई थी। प्रार्थी द्वारा गांव के ही पवन गोयल पिता खिलावन गोयल पर चोरी का संदेह व्यक्त किया गया था। घटना की सूचना पर मस्तूरी पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई थी,  इस दौरान पवन गोयल के द्वारा ही चोरी किए जाने के पर्याप्त साक्ष्य मिले जो चोरी की घटना कारित कर मौके से फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पतासाजी कर आरोपी पवन गोयल को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा चोरी की घटना कारित की गई है और नगद रकम में से आधा पैसा खर्च कर चुका है तथा उसके बाद नगद रकम ₹9000 बची हुई है जिसे पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया।

इसी तरह दूसरे प्रकरण में मस्तूरी पुलिस के द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग की जा रही थी इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में गतौरा रोड में एक ऑटो आती हुई दिखाई दी जिसे रोककर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा आटो सवार अजय केवट, श्यामू प्रजापति तथा रोशन बघेल से पूछताछ किया गया दौरान उन लोग की गतिविधियां संदिग्ध लगी तब ऑटो के कवर को खुलवा कर देखा गया तो पीछे की ओर 16 नग सेंट्रिंग प्लेट रखे गए थे जिसे पन्नी से छिपा कर रखा गया था। जब पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो वह लोग गतौरा के एक निर्माणाधीन सुने मकान से उक्त सेंट्रिंग प्लेट को चोरी करना बताएं पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित किये ऑटो चालक तथा उसके दोनों साथियों को हिरासत में लिया गया और उनके कब्जे से 16 नग सेंटरिंग प्लेट जिसकी कीमत ₹24000 तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक नग ऑटो कीमत लगभग ₹80000 दोनों संपत्तियों को जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में लिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द...