मस्तूरी

मस्तूरी:- स्कूल में शिक्षक पर लाठी से हमला, आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के अंतर्गत गतौरा में पदस्थ एक व्याख्याता पर शुक्रवार को शराब के नशे में धुत ग्रामीण ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित शिक्षक जगत राम खूंटे, निवासी राजकिशोर नगर ने मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रार्थी ने बताया कि वह शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गतौरा में व्याख्याता पद पर पदस्थ है। दिनांक 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से विद्यालय समय पर ड्यूटी में था। दोपहर लगभग 3:30 बजे गांव का ही दीप राज कुर्रे उर्फ लाला शराब के नशे में स्कूल पहुँचा और उसकी बेटी, जो कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है, को लेकर मेरी लड़की से सभी स्टाफ मारपीट करते हो कहते हुए गाली-गलौज एवं अपमानजनक बातें करने लगा। जिसे स्टाफ द्वारा समझाइश देने पर वह लौट गया, लेकिन थोड़ी देर बाद लाठी लेकर विद्यालय परिसर में पुनः पहुँचा।और आरोपी ने व्याख्याता तथा शिक्षक सुनील कुमार गढ़ेवाल से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए दोनों पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में व्याख्याता को हाथ, पीठ, कमर और पैर में चोटें आईं, वहीं बीच बचाव करने आए शिक्षक गढ़ेवाल भी घायल हुए। घटना के बाद आरोपी ने प्रार्थी को अन्य गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी विद्यालय स्टाफ शलज जैकब एवं राजेश कुमार देवांगन को दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपी दीप राज कुर्रे उर्फ लाला के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 121-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं