
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 2 आरोपियों को धारा 302 में आजीवन कठोर कारावास धारा 354 में सश्रम एव 1000/ रुपए के जुर्माने से दंडित कर दोनो आरोपियों सहदेव उर्फ लालू उम्र 31साल और लक्ष्मी प्रसाद उर्फ गुलगुल यादव उम्र 32 साल दोनों निवासी ग्राम बुची हरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया है और गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेंद्र बघेल थाना प्रभारी अजाक प्र.आर. रेखराज ध्रुव, रामकृष्ण खैरवार, आर.राजू भारद्वाज, मनोज कंवर, हरिराम कंवर का सराहनीय योगदान रहा।
 
					 
				