
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर-चांपा – चौकी नैला पुलिस ने बोड़सरा शराब दुकान में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चोरी हुआ लाकर बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश सूर्यवंशी की निशानदेही पर नैला सिवनी बड़ी नहर से लाकर जप्त किया है।जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 मई 2025 की दरम्यानी रात बोड़सरा स्थित सरकारी शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर और दीवार उखाड़कर दुकान में रखा लाकर चोरी कर लिया था। चोरों ने लाकर तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 42 हजार 190 रुपये निकाल लिए और लाकर को नहर में फेंक दिया था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। इस बीच 13 सितंबर को नैला क्षेत्र में व्यापारी से 10 लाख रुपये उठाईगिरी के मामले की जांच के दौरान आरोपी मुकेश सूर्यवंशी निवासी नैला वार्ड नं. 02 और उसके साथी नितेश पंडित उर्फ विक्की निवासी अमोरा थाना मुलमुला ने पूछताछ में शराब दुकान चोरी की वारदात स्वीकार की।पुलिस ने आरोपी मुकेश सूर्यवंशी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर बड़ी नहर से चोरी किया गया लाकर बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4), 305(A), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही की है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विनोद जाटवर चौकी प्रभारी नैला, प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप, आरक्षक जगदीश प्रसाद अजय, संतोष रात्रे, ओमप्रकाश कर्ष, डिकेश्वर साहू, चंद्रशेखर कंवर एवं चौकी नैला की टीम का विशेष योगदान रहा।