
रमेश राजपूत
रायपुर – छत्तीसगढ़ के लिए एक और गर्व का अवसर सामने आया है। प्रदेश के प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ज्वाइंट सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। उनका औपचारिक ऐलान आगामी 28 सितंबर को किया जाएगा। श्री भाटिया वर्तमान में BCCI के कोषाध्यक्ष हैं और यह पद संभालने वाले छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्ति रहे हैं। अब उन पर दोबारा विश्वास जताते हुए बोर्ड ने उन्हें एक और बड़ी भूमिका में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद BCCI में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि अंडर-19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है। प्रभतेज भाटिया की नई जिम्मेदारी से न केवल क्रिकेट जगत बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में उत्साह और गर्व का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों का विश्वास है कि उनकी नेतृत्व क्षमता से जल्द ही प्रदेश के युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे। यह उल्लेखनीय है कि श्री भाटिया के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हाल ही में प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र ने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती। उनकी पारदर्शी कार्यप्रणाली, खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान और नई प्रतिभाओं को अवसर देने की नीति की व्यापक सराहना हुई है।
BCCI की नई टीम में—
अध्यक्ष: मिथुन मन्हास (दिल्ली)
उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला
सचिव: सैकिया (असम)
कोषाध्यक्ष: रघुराम भट
IPL चेयरमैन: अरुण धूमल
भाटिया की नियुक्ति से प्रदेशवासियों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ क्रिकेट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।