
जुगनू तंबोली

रतनपुर – रतनपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 EE 2411 में रतनपुर के ही संदीप गोड एवं अमित उर्फ विनीत वैष्णव नामक व्यक्ति केंदा की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा सहायक उपनिरीक्षक हेमंत सिंह आरक्षक रामलाल सोनवानी कृष्ण कुमार मार्को की टीम गठित कर करवाई हेतु निर्देश दिए जाने पर टीम द्वारा अशोक विहार गांधीनगर में घेराबंदी कर रेड करवाई करते हुए आरोपी अमित उर्फ विनीत वैष्णव और संदीप गोड़ के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी का बना देसी महुआ शराब कीमत लगभग ₹4000 एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा को जप्त किया गया। रतनपुर पुलिस दोनों के खिलाफ घारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।