जांजगीर चाँपा

जादू-टोना के अंधविश्वास में फिर हुई एक हत्या… भतीजे ने हंसिया से वार कर चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में अंधविश्वास की भेंट चढ़कर एक व्यक्ति की हत्या हो गई। चाम्पा पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोटाडबरी चापा के पाल मोहल्ला पीपल चौक का है, जहां अजीत कुमार पाल 63 वर्ष ने अपने चाचा रामप्रसाद पाल की धारदार हसिया से गला रेतकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि अजीत पाल अपने चाचा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाता था और इसी विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा करता था। 21 सितंबर की शाम करीब 7 बजे जब मृतक अपने घर के पास मौजूद था, तभी आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मृतक की पोती ने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो रामप्रसाद पाल लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही थाना चाम्पा में मामला दर्ज हुआ और वरिष्ठ अधिकारियों एसपी विजय कुमार पांडेय, एएसपी उमेश कश्यप व एसडीओपी यदुमणी सिदार के निर्देश पर तत्काल टीम गठित की गई।

आरोपी की तलाश में दबिश दी गई तो वह घर से फरार मिला। बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हथनेवरा चौक के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभ में गुमराह करने की कोशिश के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया भी जब्त किया गया। पूरे अभियान में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, एएसआई अरुण सिंह सहित पुलिस टीम के कई जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इसे अंधविश्वास आधारित गंभीर अपराध बताते हुए लोगों से जागरूक रहने की अपील की है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार