
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री में शनिवार – रविवार देर रात विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। प्रार्थी मनोहर जोगी, जो रोजी-मजदूरी का काम करता है, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 27 सितंबर की रात करीब 11 बजे गांव के रवि चतुर्वेदी के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह अपने नए घर की रखवाली करने चला गया। प्रार्थी के अनुसार, उसी विवाद को लेकर रवि चतुर्वेदी पुनः रात करीब 3 बजे उसके घर के पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने अपने पास रखे देशी पौवा शीशी के टुकड़े से मनोहर जोगी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे चोट लगी और खून बहने लगा। घटना की जानकारी पीड़ित ने पड़ोसी को दी। जिसके बाद थाने पहुंच लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रवि चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।