मल्हार

मल्हार मुख्य सड़क की दुर्दशा पर विभाग की लीपापोती, एक हाइवा डस्ट डालकर छिपाई नाकामी, लोगों में आक्रोश

उदय सिंह

मल्हार– नगर की मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति जगजाहिर होने के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए जल्दबाजी में हाइवा डस्ट मिश्रित मटेरियल डाल दिया। लेकिन यह मटेरियल सड़क को दुरुस्त करने के बजाय और अधिक कीचड़युक्त बना रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होते ही यह डस्ट धुलकर सड़क को फिर से गड्ढों में तब्दील कर देगा।गौरतलब है कि नगर की इकलौती मुख्य सड़क की हालत लंबे समय से बेहद खराब है। नवरात्र पर्व के दौरान भी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इसी सड़क से गुजरना पड़ता है, लेकिन विभाग ने समय रहते कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया। शनिवार को सत्याग्रह न्यूज़ पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने मंदिर तक पहुँचने के लिए कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर नंगे पांव नापते हुए नजर आए। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और विभाग की जमकर किरकिरी हुई।

मामला तूल पकड़ने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए, लेकिन स्थायी मरम्मत के बजाय सिर्फ एक हाइवा डस्ट मटेरियल सड़क पर डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने का दिखावा किया। परिणामस्वरूप सड़क पहले से भी ज्यादा कीचड़युक्त हो गई है, जिससे आमजन में भारी नाराजगी है।स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कम से कम 4 हाइवा छोटी-बड़ी गिट्टी डालकर सड़क को स्थायी रूप से सुधारने की मांग की थी, लेकिन उनकी बात को पूरी तरह अनसुना कर दिया गया। लोगों का कहना है कि विभाग की यह अस्थायी लीपापोती समस्या का हल नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में स्थिति और बदतर होगी।

नवरात्र जैसे पावन अवसर पर सड़क की ऐसी दुर्दशा श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ के समान है। फिलहाल नगरवासी और श्रद्धालु दोनों विभाग की इस लापरवाही से खासे आक्रोशित हैं और जल्द स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं