मस्तूरी

पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला पति आखिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बेटों ने पिता पर ही हत्या का लगाया था आरोप….दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर आरोपी ने की थी हत्या

उदय सिंह

मस्तूरी- ग्राम वेद परसदा के दरहा खार में महिला की हत्या के मामले में मस्तूरी पुलिस ने संदेही पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि उसने रोज रोज के विवाद से तंग आकर फावड़े से वार कर अपनी पत्नी की हत्या की है। थाना प्रभारी फैजुल शाह से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूचना के बाद टीम घटनास्थल ग्राम वेद परसदा पहुंची जहां शव का नजरी मुआयना करने पर स्पष्ट हो गया कि उक्त महिला की हत्या हुई है पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि महिला का नाम गौरी बाई विश्वकर्मा पति जगदीश विश्वकर्मा है। विस्तृत पूछताछ करने पर मौके पर उपस्थित गोरी बाई विश्वकर्मा के पुत्र व्यास विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पिताजी जगदीश विश्वकर्मा दो विवाह किए थे गौरी बाई विश्वकर्मा उसके पिताजी की दूसरी पत्नी थी तथा उसकी पहली पत्नी का नाम दमयंती बाई था दोनों पत्नियों से जगदीश विश्वकर्मा को चार चार बच्चे थे।

जगदीश विश्वकर्मा आए दिन गौरी बाई विश्वकर्मा से मारपीट किया करता था। व्यास विश्वकर्मा ने पुलिस के समक्ष पूर्ण आशंका व्यक्त किया कि गौरी बाई की हत्या उसके पिताजी जगदीश विश्वकर्मा ने ही किया होगा। गौरी और जगदीश खेत में साथ में ही काम करने गए थे गौरी की हत्या के बाद जगदीश घटनास्थल से संदिग्ध तरीके से लापता हो गया था इस कारण मस्तूरी पुलिस को भी जगदीश पर संदेह हुआ। मामले में जैसे-जैसे विवेचना आगे बढ़ी यह स्पष्ट हो गया था कि गौरी बाई की हत्या उसके पति जगदीश ने ही किया है आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी के लिए मामले के फरार आरोपी की सघन पतासाजी की जाने लगी टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर लगातार दबिश दी जाने लगी।

ग्राम कर्रा, लिमतरा, नवागांव, डंगनिया, खैरा, लगरा तथा जांजगीर में टीम लगातार दबिश दी इस दौरान आरोपी लिमतरा में अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था और अपनी पत्नी की हत्या की घटना को कबूल करते हुए लगरा जा रहा हूं और वहां से जांजगीर चला जाऊंगा बोल कर निकल गया।आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगरा तथा जांजगीर जाने की बात बताया था पुलिस टीम जांजगीर और लगरा में आरोपी के रिश्तेदारों के यहां दबिश दी परंतु आरोपी वहां पर नहीं मिला । इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी ग्राम कर्रा में छिपा हुआ है जहां से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया।

पूछताछ करने पर आरोपी जगदीश ने पुलिस को बताया कि दो पत्नी होने के कारण आए दिन छोटी पत्नी और उसका विवाद होता रहता था पिछले कुछ दिनों से उसकी छोटी पत्नी गौरी बाई लगातार उसकी उपेक्षा कर रही थी घटना के समय खेत में खाद डालकर दोनों खाना खाने के लिए बैठे हुए थे इस दौरान अपनी पत्नी से रोटी मांगा तो वह बोली कि तुम अपनी पहली पत्नी के पास क्यों नहीं चले जाते हो रोटी मांगने इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ता गया गुस्से में आकर जगदीश अपने साथ रखें फावड़े से उसके सर पर प्राणघातक वार कर गौरी बाई की हत्या कर दिया। हत्या के पश्चात हत्या में प्रयुक्त हथियार फावड़ा को ग्राम सरवानी में छिपाकर लिमतरा भाग गया पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर आरोपी को 10 घंटे के भीतर हिरासत में ले कर घटना में प्रयुक्त हथियार को ग्राम सरवानी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सीएस नेताम प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आरक्षक कमलेश शर्मा योगेंद्र खूटे तथा योगेश निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं