
डेस्क

सीपत- होली की खुमारी और नशे की चपेट ने दो लोगो की जान ले ली है, मिली जानकारी के अनुसार होली के माहौल में रंग में भंग के बीच निरतू अदराली के बीच ग्राम निरतू के भोला पटेल पिता बेदराम पटेल उम्र 20 वर्ष एवं ग्राम कुकदा निवासी सूरज धनुवार पिता सम्मार सिंह धनुवार उम्र 22 वर्ष की आपस मे मोटर सायकिल टकराने से मौके पर ही मौत हो गई और वही तीन अन्य बाईक सवार को सिर व हाथ पैर में गहरी चोट आई है।

गौरतलब है कि कुकदा निवासी स्पेडलर सवार युवक अदराली की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे थे वही दुसरी ओर से पल्सर सवार निरतु की ओर से तेजगति से जा रहे थे दोनों मोटर साइकिल मे दो और तीन लोग सवार थे दोनों गाड़ियां काफी स्पीड में थी, जिससे यह दुर्घटना घटी।