मस्तूरी

मस्तूरी:- किसान की हुई थी संदिग्ध मौत…परिजनो ने कर दिया कफ़न दफन… अब मामले में आया नया मोड़,

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक की पहचान राजकुमार धीरज उम्र 58 वर्ष के रूप में हुई थीं। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही प्रशांत कुमार पिता रघुवंश कुमार ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए बिजली का झटका देने वाला तार बिछा रखा था, जिसमें चिपककर राजकुमार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 18 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 11 बजे की है, जब राजकुमार धीरज अपने खेत में खाद डालने गए थे। देर शाम जब वे घर नहीं लौटे तो परिवारजन खेत पहुंचे, जहां उन्हें मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभ में परिवार को यह सामान्य मृत्यु लगी, परंतु कुछ दिनों बाद गांव में एक गाय की उसी तार में करंट लगने से मौत हो गई।

तब ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि राजकुमार की मौत भी बिजली के झटके से हुई होगी।
घटना सामने आने के बाद मृतक के पुत्र प्रीतम धीरज ने कलेक्टर बिलासपुर को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनके पिता के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके। प्रीतम धीरज ने कलेक्टर से यह भी निवेदन किया है कि यदि पोस्टमार्टम में करंट से मृत्यु की पुष्टि होती है, तो आरोपी प्रशांत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने भी इस घटना पर रोष जताते हुए न्याय की मांग की है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं