
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा निवासी श्यामसुंदर साहू उम्र लगभग 70 वर्ष अपने परिवार के साथ रविवार रात में खाना खाकर सभी सो गए तभी देर रात को मृतक की पत्नी उठी तो देखी कि उसका पति घर के परछी में ऊपर लगे म्यार में गमछे के सहारे झूल रहा था।

जिससे घर के अन्य परिजनों को जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें गांव के एक व्यक्ति द्वारा धमकी दिए जाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या किए जाने की बात लिखी गई है जिसे पुलिस ने जब्त कर शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच करवाई में जुट गई है।