रायपुर

कीमतों में उछाल से सराफा बाजार में मंथन…विश्व मानक दिवस पर मुख्यमंत्री से मिलेगा सराफा प्रतिनिधिमंडल, पारंपरिक व्यापार को संरक्षण की उठेगी मांग:- कमल सोनी

रमेश राजपूत

रायपुर – वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, ब्याज दरों में संभावित कटौती और त्योहारी मांग के चलते आज सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया। रायपुर सहित पूरे प्रदेश के सराफा बाजारों में निवेशकों की हलचल बढ़ गई है। हालांकि, इस अप्रत्याशित तेजी ने परंपरागत सराफा व्यापारियों की चिंता भी बढ़ा दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-चीन तनाव, मध्य पूर्व में जारी भू-राजनीतिक संकट और फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की अटकलों ने निवेशकों को एक बार फिर सुरक्षित निवेश यानी “गोल्ड हेज” की ओर मोड़ दिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ₹12,75,00 प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया है, जिसे बाजार में तेजी का संकेत माना जा रहा है। लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि इस स्तर पर खरीदारी में सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि मुनाफावसूली की संभावना बनी हुई है। वहीं, चांदी की कीमत भी ₹1,58,000 से ₹1,62,000 प्रति किलो के बीच बनी हुई है। स्थानीय बाजार में त्योहारी खरीदारी से कुछ सुधार दिखा है, पर बड़े कॉर्पोरेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती पैठ से पारंपरिक व्यापारियों पर दबाव बढ़ रहा है।

पारंपरिक व्यापार को संरक्षण की मांग, मुख्यमंत्री से मुलाकात में उठेंगे अहम मुद्दे

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि, “सोना-चांदी के भावों में आई यह तेजी जहां निवेशकों के लिए फायदेमंद लग रही है, वहीं छोटे और पारंपरिक व्यापारियों के लिए यह चिंता का विषय है। बड़ी कंपनियां ऑनलाइन माध्यमों से अव्यवस्थित रूप से व्यापार कर रही हैं, जिससे पारंपरिक बाजारों की स्थिरता पर खतरा मंडरा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि कल, 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सराफा एसोसिएशन को एक मंच से अपनी बात रखने का “स्वर्णिम अवसर” मिला है।

इस अवसर पर संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भेंट कर प्रदेश के पारंपरिक सराफा व्यापार की सुरक्षा और नीति निर्माण की मांग करेगा। एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में पारंपरिक व्यापार को राज्य की संरक्षण नीति में शामिल करना, स्वर्ण आभूषण नीति का गठन,

ऑनलाइन मूल्य हेराफेरी की रोकथाम, तथा छोटे व्यापारियों के लिए ब्याजमुक्त ऋण सुविधा जैसी बातें शामिल हैं। कमल सोनी ने कहा कि सराफा उद्योग न केवल आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्रदेश की सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान का हिस्सा भी है। इसलिए सरकार को इस क्षेत्र के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। जहां एक ओर वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी की कीमतों में उछाल निवेशकों के लिए अवसर बन रहा है, वहीं यह पारंपरिक सराफा व्यापारियों के लिए कठिन समय साबित हो रहा है। अब सबकी नजरें कल मुख्यमंत्री से होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं, जिससे तय होगा कि प्रदेश सरकार इस “स्वर्णिम उद्योग” की रक्षा और पुनर्जीवन के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

error: Content is protected !!
Letest
घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ... मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी...फर्जी एंट्री कर 920 क्विंटल धान की खरीदी, प्राधिकृत अध... रतनपुर में किसान जन चौपाल : धान खरीदी में अव्यवस्था पर भड़के विधायक अटल, कहा विधानसभा में सरकार का क... वन पट्टाधारी किसानों के लिए धान खरीदी प्रक्रिया बनी मुसीबत... समितियों में नही हो रही खरीदी, बाहर बे...