कोटा

कोनचरा के हाई स्कूल में नही है अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान के शिक्षक….छात्र छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– जिले के कोटा ब्लॉक के ग्राम कोनचरा में शासकीय हाई स्कूल के छात्रों ने शिक्षक की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। सभी छात्र छात्राएं विषय शिक्षक की उपलब्धता सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार सुबह से ही धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को लगी तब डीईओ विजय टांडे के निर्देश पर कोटा के बीइओ नरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। जहा उनके लिखित आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को खत्म किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोनचरा के ग्रामीण पूर्व में भी विषय वार शिक्षक नहीं होने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। जिसके महीनो बाद भी शासकीय हाई स्कूल कोनचरा में शिक्षको की व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों के दबाव के बाद स्कूल प्रबंधन ने 4 जून 2025 को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान के शिक्षको की कमी होने से अध्यापन व्यवस्था बाधित होने की जानकारी दी थी। इधर इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना को लगी। जिसके बाद उनके बैनर तले ग्राम कोनचरा में ही सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जहा बीईओ नरेंद्र मिश्रा के लिखित आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।

युक्तियुक्तकरण के बाद भी स्कूल में शिक्षको की कमी,, छात्रों के प्रदर्शन के बाद वैकल्पिक व्यवस्था

पूर्व में जिले में हुए युक्तियुक्तकारण के बाद भी ग्राम कोनचरा के हाई स्कूल में विषय वार शिक्षको की कमी बनी हुई है। ताजुब की बात यह है पूर्व में हुए युक्तियुक्तकारण में स्कूल में अध्ययन अध्यापन की उचित व्यवस्था करने का दम शिक्षा विभाग द्वारा भरा गया था। लेकिन सोमवार को हाई स्कूल कोनचरा के छात्रों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के बाद विभाग के सारे दावों की पोल खुल गई। इधर शिक्षा विभाग की किरकी होता देख तत्कालीन डीईओ विजय टांडे हरकत में आए और कोटा बीईओ को इस मामले में शिक्षको को स्कूल में तलब करने के निर्देश दिए। जहां सोमवार देर शाम कोटा बीईओ नरेंद्र मिश्रा ने गणित और अंग्रेजी विषय के दो शिक्षको को उक्त स्कूल में सप्ताह में तीन – तीन दिवस अध्यापन कराने आदेश जारी किया है।

error: Content is protected !!
Letest
घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ... मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी...फर्जी एंट्री कर 920 क्विंटल धान की खरीदी, प्राधिकृत अध... रतनपुर में किसान जन चौपाल : धान खरीदी में अव्यवस्था पर भड़के विधायक अटल, कहा विधानसभा में सरकार का क... वन पट्टाधारी किसानों के लिए धान खरीदी प्रक्रिया बनी मुसीबत... समितियों में नही हो रही खरीदी, बाहर बे...