
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – यूट्यूब से पैसा कमाने का झांसा देकर इंजीनियरिंग कर रहें छात्र को सायबर ठगो ने 15 लाख 38 हज़ार 700 रुपयों चूना लगाया है। जिसकी लिखित शिक़ायत जिंदल स्टील हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग के छात्र प्रार्थी मोहित ने बिलासपुर रेंज के साइबर थाने में कि है, जहां उन्होने जानकारी देते हुए बताया है कि अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी को यूट्यूब में लाइक और अर्निंग कराने के नाम पर अपने बातो में फसा कर प्रार्थी को एनी डेस्क एप डाउनलोड करवा कर एक्सेस लिया। जिसके बाद आरोपी द्वारा मोबाइल धारक के द्वारा यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने के लिए कहा गया, और ID पासवर्ड लेकर 15,38,700 रुपए ठगी की कर दी। जब प्रार्थी को अपने साथ हुई लाखो कि ठगी का पता चला तो उन्होंने तत्काल मामले कि शिकायत साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसपर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।