
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक नाबालिग छात्र की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई इस हृदय विदारक घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिद्यपुरी (ओखर) निवासी क्रांति पटेल पिता लक्ष्मण पटेल उम्र 40 वर्ष ने गुरुवार सुबह 9:45 बजे के आसपास थाना पचपेड़ी पहुंच पुलिस को बताया कि उसका बेटा दीपक पटेल उम्र लगभग 16 वर्ष जो ग्राम ओखर के हाईस्कूल में कक्षा 9 में पढ़ाई करता था जो गुरुवार सुबह 7:30 के आसपास घर के पीछे बाड़ी में लगे टुल्लू पंप को चालू कर रहे थे तभी करंट की चपेट में आ गया जिससे दीपक मौके पर ही बेहोश हो गया जिसकी परिजनों को जानकारी लगते ही तत्काल गांव में ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां मौजूद डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पचपेड़ी पहुंच पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच करवाई में जुट गई है।