
उदय सिंह
मस्तूरी – धनतेरस के दिन मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जिसके परिजनों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे मस्तूरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे फोरलेन-49 पर मस्तूरी तिराहा के पास एक युवक मृत अवस्था में खेत के अंदर लगभग 30 मीटर की दूरी पर मिला। उसके पास ही मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 CM 6136 क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मस्तूरी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरच्यूरी भेजा गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना भेज चुकी है।

वही बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम जानकारी जुटाई जा रही है, अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक कौन था और हादसे के वक्त वह कहां जा रहा था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।