
उदय सिंह
जांजगीर-चांपा – जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जांजगीर एवं रिस्पॉन्स टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से कुल 8 किलो गांजा, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि खोखसा ओवरब्रिज के नीचे दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश में खड़े हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और मौके से दुर्गेश राठौर उर्फ पिंटू 19 वर्ष, निवासी गतौरा हाल मुकाम रविदास चौक जांजगीर तथा सूरज प्रकाश राठौर, निवासी चित्तरपारा दुर्गा मंदिर के पास जांजगीर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 971/2025 पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना सहित रिस्पॉन्स टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।