
रमेश राजपूत
कोटा – ग्राम भरारी बांधापारा में बीती रात बकरा-बकरी चोरी की वारदात सामने आई है। प्रार्थी अशोक कुमार वस्त्रकार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रोजी-मजदूरी का कार्य करता है और उसके घर में 17 नग बकरा-बकरी हैं, जिनकी देखभाल उसके पिता रवि कुमार वस्त्रकार करते हैं। प्रार्थी के अनुसार, 1 नवंबर की शाम करीब 6 बजे उन्होंने अपने घर के कोठा में बकरा-बकरियों को बंद कर ताला लगाया था। रात में परिवार सहित भोजन कर वे सो गए। रात करीब 1.30 बजे चाची की लड़की मनीषा ने बताया कि आंगन में छोटे बकरी घूम रहे हैं। जब परिवार ने जाकर देखा तो कोठा का ताला टूटा हुआ था और एक बकरा व आठ बकरियां गायब थीं। सात छोटे बकरी वहीं मौजूद थे। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। चोरी हुई बकरियों की अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई गई है। प्रार्थी ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बकरा-बकरियों की चोरी की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(ए)-BNS एवं 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में खोजबीन कर रही है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।