
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा सेतु के नीचे एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह राहगीरों ने दुर्गंध महसूस होने पर नीचे झांककर देखा तो वहां एक शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया है कि मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच होगी। शव करीब चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसके कारण वह पूरी तरह से काला पड़ चुका था। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

आशंका है कि यह मृतक आसपास के क्षेत्र में भीख मांगकर जीवन यापन करने वाला हो सकता है। शव पुरुष का है या महिला का, इसकी भी स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान हो सके। साथ ही, मौत के कारणों की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है जो इसे किसी लाश को ठिकाने लगाने जलाकर फेंकने की बात भी कर रहे है।