
उदय सिंह

मस्तूरी – विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में बीते दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पंचायत द्वारा की गई थी, जिसमें एक महिला द्वारा सरपंच पति सहित अन्य के ख़िलाफ़ थाने सहित अन्य जगहों में शिकायत की गई थी कि उनके घर को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान सभी व्यक्तियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए जातिगत गाली गलौज किया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मामले में महिला ने 15 दिसंबर 2020 को बकायदा पचपेड़ी थाने, अजाक थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब उक्त मामले में शिकायत कर्ता महिला द्वारा ही मामले को बहकावे में आकर दर्ज कराने की बात कही जा रही है, जिसने मीडिया में दिए अपने बयान में बताया कि उसने पैसों के लालच और किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर यह निर्णय लिया था।
लेकिन अब उसे अहसास हो गया है कि उसने गलती की है, पंचायत की कार्रवाई जायज थी और उससे उन्हें कोई शिकायत नही है, बल्कि उन्होंने अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही है।

बहरहाल शिकायत कर्ता महिला कमलेश्वरी बाई ने यह स्पष्ट करते हुए पिछले दिनों किये अपने ही शिकायत को झूठा साबित किया है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों पर लगे आरोप झूठे साबित हो गए है।