
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – जिले के ग्राम सुकली NH-49 में देर रात 12,30 बजे के आसपास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है।
हादसे में मृत सभी लोग सड़क पारा, शांति नगर, नवागढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सभी पत्तोरा से बारात वापस नवागढ़ लौट रहे थे, तभी सुकली के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक OD23P6037 से स्कार्पियो क्रमांक CG11BS3974 की टक्कर हो गई।

जिसमें सवार विश्वनाथ देवागन, पिता सुखरु देवागन (43 वर्ष) राजेंद्र कश्यप, पिता कोमल कश्यप (27 वर्ष)पोमेश्वर जलतारे, पिता पुरुषोत्तम जलतारे (33 वर्ष)भूपेंद्र साहू, पिता रेशम साहू (40 वर्ष)कमलनयन साहू, पिता रामचरण साहू (22 वर्ष) की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।वही तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को हॉस्पिटल भेज,शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।