रतनपुर

भैसाझार के जंगल में मिली 3 दिनों से लापता पूर्व उपसरपंच की संदिग्ध लाश…शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका,

रमेश राजपूत

रतनपुर – भैंसाझार के जंगल में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात उजागर हुई, जब तीन दिनों से लापता पूर्व उपसरपंच सूर्या प्रकाश बधेल 37 वर्ष का खून से लथपथ शव गहरे जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के पिता दशरथ बघेल द्वारा 3 दिसंबर को दर्ज कराई गई गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस लगातार जांच कर रही थी। सूर्या प्रकाश बधेल ग्राम पंचायत भैंसाझार के पूर्व उपसरपंच थे और सामाजिक रूप से सक्रिय माने जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर की दोपहर लगभग 12 बजे सूर्या प्रकाश अपने घर से किसी काम से निकले थे।

परिजनों ने बताया कि देर शाम तक जब वे नहीं लौटे, तो चिंता बढ़ गई। शाम 6 बजे के बाद उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया, जिससे परिजन और अधिक चिंतित हो उठे। परिजनों ने देर रात रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत पड़ताल शुरू कर दी। तीन दिनों से परिवारजन और ग्रामीण लगातार आसपास के गांवों, सड़कों और जंगलों में खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस पता नहीं चल पाया था। आज सुबह परिजन एक बार फिर भैंसाझार जंगल की ओर गए। इसी दौरान उन्हें झाड़ियों के पास खड़ी पैशन बाइक क्रमांक CG 11 BL 6975 दिखाई दी। बाइक को देखकर ही शक गहरा गया, जिसके बाद उन्होंने आसपास की झाड़ियों में तलाश शुरू की।

तलाश के दौरान बाइक से कुछ दूर अंदर घने जंगल में, नाली के समीप उन्हें सूर्या प्रकाश बधेल का खून से सना शव पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर परिवारजन सहम गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी घटनास्थल पर पहुंच गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जो किसी हमले या हथियार से की गई चोटों की ओर संकेत करते हैं। आसपास बिखरा खून भी इस बात की पुष्टि करता है कि घटना अचानक नहीं, बल्कि पूरी योजना के साथ की गई हो सकती है।

पुलिस अब मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड, अंतिम लोकेशन, परिचितों से बातचीत और व्यक्तिगत विवादों सहित हर पहलू को खंगाल रही है।पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। भैंसाझार के जंगल में पूर्व उपसरपंच का खून से सना शव मिलने से पूरा क्षेत्र दहशत में है। पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए जांच तेज कर दी है। तीन दिनों से लापता सूर्या प्रकाश बधेल की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं क्या यह निजी विवाद का परिणाम था या किसी रंजिश का अंजाम? पुलिस जांच से जल्द ही सच सामने आने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...