बिलासपुर

मस्तूरी जनपद के सरपंचों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन….11 दिसंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन,

उदय सिंह

बिलासपुर – जनपद पंचायत मस्तूरी के सरपंच संघ ने मंगलवार को अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर शासन के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र की कुल 131 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने बताया कि वर्तमान पंचायती कार्यकाल प्रारंभ हुए 9 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पंचायतों को 15वें वित्त आयोग की राशि प्राप्त नहीं हुई है। राशि जारी न होने से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित विकास कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

सरपंचों का कहना है कि निधि मिलने पर गांवों में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन सहित कई आवश्यक कार्यों को गति मिलेगी, परंतु बजट न मिलने से पंचायतें कार्यहीन स्थिति में हैं। सरपंच संघ ने अपनी दूसरी महत्वपूर्ण मांग में पंचों का मानदेय 2,500 रुपये तथा सरपंचों का मानदेय 10,000 रुपये प्रतिमाह किए जाने की आवश्यकता जताई।

प्रतिनिधियों का कहना है कि दायित्व और जिम्मेदारियां बढ़ी हैं, ऐसे में मानदेय वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप होना चाहिए। तीसरी मांग के रूप में पंचायतों को 50 लाख रुपये तक के निर्माण कार्यों के लिए अलग निर्माण एजेंसी का गठन करने की आवश्यकता बताई गई, ताकि पंचायतें बड़े स्तर के विकास कार्यों का निष्पादन स्वयं कर सकें और प्रक्रियाएं सुगम हो सकें।

इन तीनों मांगों को लेकर सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी 11 दिसंबर को जनपद कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो जिला स्तरीय बड़ा आंदोलन आयोजित किया जाएगा। सरपंचों ने उम्मीद जताई कि शासन उनकी मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेगा।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...