मस्तूरी

मस्तूरी :- 920 क्विंटल धान कमी प्रकरण में एरमसाही केंद्र पर हंगामा, गलत गिनती के आरोपों के बीच पुनः जांच की मांग

उदय सिंह

बिलासपुर– जिले के मस्तूरी विकासखंड स्थित एरमसाही धान खरीदी केंद्र में धान की गिनती को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। प्रशासन द्वारा 920 क्विंटल धान की कमी बताए जाने और इसके आधार पर की गई कार्रवाई के बाद किसानों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश देखा गया। विरोध स्वरूप बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और दोबारा निष्पक्ष गिनती कराए जाने की मांग की।ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि 10 दिसंबर को जिला स्तरीय टीम द्वारा की गई धान की गिनती सही तरीके से नहीं की गई।

इसी कथित गलत गिनती के आधार पर 920 क्विंटल धान की कमी दर्शा दी गई, जो पूरी तरह निराधार है। उनका दावा है कि बाद में जब दोबारा गिनती कराई गई तो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई और पूरा धान केंद्र परिसर में ही मौजूद पाया गया।धान खरीदी केंद्र के सरपंच प्रतिनिधि मेघनाथ खांडेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पुनः गिनती के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।

जनप्रतिनिधि

साथ ही हर बोरी के छल्ले पर संख्या अंकित की गई, ताकि कुल धान की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट रहे। उनके अनुसार, सभी साक्ष्य यह साबित करते हैं कि धान की कोई कमी नहीं है।वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। गिरधर कुमार ने कहा कि किसी के दबाव में आकर कंप्यूटर ऑपरेटर को गलत तरीके से फंसाया गया, जबकि गिनती धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक की मौजूदगी में की गई थी और उस समय सब कुछ सही पाया गया था।उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को गड़बड़ी की सूचना मिलने पर जिला स्तरीय टीम ने अचानक केंद्र का निरीक्षण किया था और 920 क्विंटल धान कम होने का दावा करते हुए प्राधिकृत अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को हटा दिया गया। हालांकि, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गिनती में गंभीर लापरवाही हुई है और यदि निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराई जाए तो किसी भी प्रकार की कमी साबित नहीं होगी।अब इस पूरे मामले में प्रशासनिक जांच और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है।

error: Content is protected !!
Letest
जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ... रतनपुर: अवैध धान खरीदी-बिक्री पर 150 कट्टी धान सहित माजदा वाहन जब्त...पुलिस ने की नाकेबंदी