
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – जिले में लगातार सामने आ रही केबल एवं बिजली तार चोरी की घटनाओं पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। सायबर टीम एवं थाना अकलतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 12 टन चोरी का केबल/तार, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये है, जप्त किया गया है। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त गैस कटर, वायर कटर, ट्रक कंटेनर, एक बोलेरो निओ वाहन और दो मोटरसाइकिल सहित कुल 1 करोड़ 11 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी किए गए केबल तार को राज्य से बाहर खपाने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 375/25, 616/25 एवं 655/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई थी। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में बिजली के तार लोड कर दूसरे राज्य ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा की टीम ने जांजगीर जेल के पीछे शासकीय स्कूल के पास वाहन को रोका।

जांच में चोरी का तार, गैस कटर और सिलेंडर बरामद किए गए। चालक से पूछताछ के बाद नैला स्थित गोदाम पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया गया। इस सफल ऑपरेशन पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई देते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है।