
जुगनू तंबोली
बिलासपुर – जिले के कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र में चेतना विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार 8 जनवरी 2026 को नशा मुक्ति एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोटा दीप्ति बरवा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलगहना के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के पश्चात ग्राम बेलगहना में नशा मुक्ति चेतना रैली निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं पुलिसकर्मियों ने भाग लेकर ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रैली के दौरान नशा मुक्ति, साइबर अपराध से बचाव तथा नए कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया गया। इस अवसर पर शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य कल्पना कुर्रे,

व्याख्याता संगीता दास, सावित्री कुर्रे, कृष्ण कुमार, अश्वनी तिवारी तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य नागेंद्र कौशिक सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पात्रे एवं अन्य पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका रही।