
जुगनू तंबोली
रतनपुर – देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले रतनपुर के वीर सपूत शहीद नूतन सोनी की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहीद के परिजनों द्वारा रतनपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद नूतन सोनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने उनके शौर्य, साहस और देशभक्ति को नमन करते हुए कहा कि शहीद नूतन सोनी का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। कार्यक्रम के दौरान शहीद नूतन सोनी के नाम को समर्पित सेवा भावना के तहत नगर की स्वच्छता दीदियों एवं भाइयों का विशेष सम्मान किया गया। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में उनके योगदान के लिए उन्हें वस्त्र भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस पहल की नगरवासियों ने सराहना करते हुए इसे शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। गौरतलब है कि 9 जनवरी 2001 को जम्मू-कश्मीर में देश सेवा के दौरान रतनपुर के सपूत नूतन सोनी वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी स्मृति में नगर के बड़ी बाजार चौक में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है, वहीं नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल का नामकरण भी उनके नाम पर किया गया है।

इससे पूरे नगरवासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने शहीद नूतन सोनी के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।