
उदय सिंह
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बुजुर्ग महिला के घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक निवासी चंदा बाई राजपूत ने थाना सरकंडा में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305(a)-BNS एवं 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। प्रार्थिया चंदा बाई राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह बुजुर्ग होने के कारण घर पर ही रहती हैं। दिनांक 9 जनवरी 2026 की रात लगभग 11 बजे भोजन कर सो गई थीं। 10 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे उनकी बहन राधा राजपूत ने उन्हें जगाकर जानकारी दी कि बेटी निशा राजपूत के कमरे का ताला टूटा हुआ है। जब दोनों ने कमरे में जाकर देखा तो अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि आलमारी का लॉकर तोड़ दिया गया था। लॉकर में रखे पुराने उपयोग के सोने की नाक की फुल्ली, सोने की बालियां, एक जोड़ी चांदी की पायल और नकद 50 हजार रुपये चोरी हो चुके थे। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार यह घटना 9 जनवरी की रात 11 बजे से 10 जनवरी की सुबह 4 बजे के बीच की है। मामले की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ के साथ संदिग्धों की तलाश की जा रही है।