
रमेश राजपूत
जांजगीर-चाम्पा – थाना चाम्पा क्षेत्र में हुए 20 लाख रुपये से अधिक की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। सायबर टीम और थाना चाम्पा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लूट की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 9 जनवरी 2026 को मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज चाम्पा के सुपरवाइजर हरीश देवांगन सक्ती क्षेत्र से विभिन्न व्यापारियों से कुल 20,18,700 रुपये की नकद राशि कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम कोसमंदा के पास काले रंग की कार में सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर हमला किया और जबरन उन्हें कार में बैठाकर नगदी से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद आरोपी उन्हें मैनपाट के जंगलों में ले गए और गहरी खाई में धक्का देकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर सायबर टीम को विशेष रूप से जांच में लगाया गया।

पुलिस ने घटना स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्रों के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। तकनीकी विश्लेषण और अनुभव के आधार पर संदिग्ध वाहन की पहचान की गई, जो आरोपी अमीर मिरी के नाम पर पंजीकृत निकली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य साजिशकर्ता योगेश रात्रे ने दो माह पूर्व ही लूट की योजना बनाई थी। उसने अपने साथियों जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर और अमीर मिरी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले भी एक बार हरीश का पीछा किया था, लेकिन उस दिन लूट करने में सफल नहीं हो पाए थे। गिरफ्तार आरोपियों में योगेश रात्रे 32 वर्ष, जमुना सेवायक 25 वर्ष, महेश्वर दिवाकर 19 वर्ष और अमीर मिरी 25 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की रकम में से 13,75,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त वेन्यु कार, चाकू, बेसबॉल स्टीक तथा 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार और सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस सफलता में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी अशोक वैष्णव सहित सायबर टीम के अधिकारियों और जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।