बिलासपुर

बिलासपुर: बाइक सवार से मारपीट कर लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार…2 अन्य फरार की तलाश जारी,

उदय सिंह

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार से मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की रकम में से 1000 रुपये बरामद कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। घटना 14 जनवरी 2026 की रात करीब 10:30 बजे की है। प्रार्थी तामेश्वर सोनी, जो पेपर विक्रेता और गार्ड का कार्य करते हैं, मार्क अस्पताल से अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। फॉरेस्ट कार्यालय के सामने कच्ची सड़क पर तीन अज्ञात युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी। गाड़ी धीमी करते ही आरोपियों ने बाइक का हैंडल पकड़कर उन्हें गिरा दिया और मारपीट कर उनके पर्स में रखे 11,000 रुपये नकद सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक 18/2026 के तहत धारा 127(1) और 309(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान 16 जनवरी को संदेही लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू 22 वर्ष, निवासी इमली भाटा, थाना सरकंडा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि लूट की रकम में से 4000 रुपये अपने पास रखे थे, जिनमें से 3000 रुपये खर्च कर दिए गए और शेष 1000 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है, जबकि फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कोनी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज से ही संभव है विकास....सर्व यादव समाज महिला समिति का प्रदेश स्तरीय स... न्यायधानी में फिर शटर तोड़कर चोरी की वारदात...अज्ञात आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाये लाखों के सोने च... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा...गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण,