
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के थाना कोटा अंतर्गत ग्राम अमने में अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पर महिला समूह की सदस्यों के साथ मारपीट और गाली-गलौच का मामला सामने आया है। प्रार्थी सरिता वैष्णव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह भारत माता वाहिनी महिला समूह की सचिव हैं और नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्य करती हैं। शिकायत के अनुसार 16 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि आरती भास्कर अपने घर में अवैध रूप से शराब बेच रही है। इस सूचना पर सरिता वैष्णव अन्य महिला सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचीं। इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति शराब लेकर बाहर निकलते दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भाग गया। इस बात से नाराज होकर आरती भास्कर, भगवती भास्कर और रजौरी भास्कर ने एक राय होकर महिलाओं से अश्लील गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरती और भगवती ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जबकि रजौरी भास्कर ने ईंट के टुकड़े से कमर पर वार किया, जिससे प्रार्थी को चोट आई है। घटना के समय भगवती जायसवाल, कंचन मरावी सहित अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। कोटा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।