
उदय सिंह
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय से लूटपाट का मामला सामने आया है। प्रार्थी कुश कुमार खुसरो, निवासी अशोक विहार सरकंडा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी मूल रूप से ग्राम पीपरखुटी परसदा का निवासी है और वर्तमान में सरकंडा के जोरापारा क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर ब्लीनकिट कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करता है।शिकायत के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 1:30 बजे वह अशोक विहार फेस-02 में ग्राहक को ऑर्डर डिलीवर कर अपने मोटरसाइकिल से वापस स्टोर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में चार अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती उसकी जेब में रखे 1000 रुपये नगद तथा मोटोरोला G64 मोबाइल लूट लिया। मोबाइल में जियो कंपनी का सिम लगा हुआ था।घटना के बाद चारों आरोपी मौके से भागने लगे। भागते समय एक युवक ने दूसरे का नाम लेकर जल्दी करने को कहा, जिससे आरोपियों की पहचान के सुराग मिले हैं। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने साथी को दी, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सरकंडा पुलिस ने आरोपी अज्ञात लड़कों के खिलाफ धारा 111-BNS, 126(2)-BNS, 309(6)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।