
जुगनू तंबोली
बिलासपुर – जिले के थाना रतनपुर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.336 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में रतनपुर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है, साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मधुलिका सिंह और एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। 18 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति ग्राम गिधौरी से दो मोटरसाइकिलों में अवैध गांजा लेकर नेवसा रोड से ग्राम जाली की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में कुशल निर्मलकर 23 वर्ष और जयकिशन उर्फ दीपक सारथी 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गिधौरी, थाना रतनपुर शामिल हैं। फरार आरोपी आशीष कश्यप की तलाश जारी है। आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना रतनपुर एवं एसीसीयू टीम के अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।