छत्तीसगढ़

इस बार भी होगा महापौर का प्रत्यक्ष चुनाव, पार्षदों द्वारा महापौर चुने जाने की उम्मीद को मुख्यमंत्री ने किया खारिज

डेस्क

कहा जा रहा है कि वार्डो के परिसीमन से भाजपा के पार्षद खफा है। लेकिन यह बात भी उतनी ही सच है कि इस परिसीमन से कांग्रेस के पार्षद भी खुश नहीं है । इस मामले में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने 4 लोगों द्वारा एक होटल के कमरे में बैठकर अपनी सुविधा अनुसार परिसीमन करने का आरोप लगाते हुए नाखुशी जाहिर की है । शैलेश पांडे ने तो साफ कह दिया कि इस रणनीति से कांग्रेस के कुछ पार्षद भले ही चुनाव जीत जाए लेकिन बहुमत नहीं होने से कांग्रेस का महापौर नहीं बन पाएगा। शायद वे पार्षदों द्वारा महापौर चयन होने की उम्मीद पाले बैठे थे, लेकिन महासमुंद में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस उम्मीद को खारिज कर दिया । महासमुंद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की व्यवस्था में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। इस बार भी पार्षदों के द्वारा महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष नहीं चुने जाएंगे । इस संबंध में सरकार कोई विचार नहीं कर रही। महापौर का चुनाव भी पहले की ही तरह प्रत्यक्ष रूप से होगा।

पिछले कुछ समय से कयास लगाया जा रहा था कि इस बार नगरीय निकायों में महापौर का चुनाव नहीं होगा बल्कि जीते हुए पार्षद बहुमत से महापौर चुनेंगे, जैसा कि पहले व्यवस्था हुआ करती थी। जल्द ही इसके एलान का इंतजार होने की बात भी कही जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसका पटाक्षेप कर दिया है ।जाहिर है इस बार भी महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होगा और एक बार फिर महापौर प्रत्याशी के लिए कई नाम सामने आएंगे। वैसे भी बिलासपुर में परिसीमन के बाद हालात बदल चुके हैं । मुमकिन है बिलासपुर शहर के बाहर से भी कुछ बड़े नाम महापौर पद के लिए उभरकर सामने आए। इतना तो जाहिर है परिसीमन के बाद क्षेत्रफल बढ़ने से परिणामों को लेकर ऊहापोह की स्थिति है और कोई भी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि परिसीमन का लाभ कांग्रेस को होगा या भाजपा को।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,