
भुवनेश्वर बंजारे

सीपत – चोरी की फिराक में घूम रहे एक चोर को सीपत पुलिस ने पकड़ने में सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कोरबा निवासी गोपाल पटेल को सीपत पुलिस ने धर दबोचा है। मिली जानकरी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर सूचना दी की ग्राम लूथरा में कोई युवक द्वारा मोटरसाइकिल को बेचने के फिराक में घूमने की सूचना दी। जिसके आधार पर थाना प्रभारी एस पी चतुर्वेदी ने मौके पर दबिश दी। तब गोपाल पटेल के कब्जे से काले रंग की हीरो पेंशन वाहन क्रमांक CG 10 AB 4260 मिली। उक्त वाहन के संबंध में आरोपी युवक के पास से कोई दस्तावेज नही मिला। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दूसरे जिले में चोरी की बाईक खपाने घूम रहा था आदतन चोर..

सीपत पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाईक काले रंग की हीरो पेंशन वाहन क्रमांक CG 10 AB 4260 के साथ गिरफ्तार आरोपी गोपाल पटेल मूल कोरबा जिला का रहने वाला है। पुलिसिया पूछताछ में यह बात भी सामने आया कि वह कोरबा में भी कई बार वाहन चोरी की मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आदतन चोर होने के कारण ही आरोपी ने दूसरे जिले में चोरी कीगई वाहन को सीपत में खपाने की फिराक में घूम रहा था। जिसपर सीपत पुलिस ने पकड़ लिया है।