बिलासपुर

विधायक की पहल पर 10 नए बोरिंग के लिए एस ई सी एल ने किया फंड जारी

डेस्क

पानी की किल्लत से जूझ रहे शहरवासियों के लिए 10 जगह पर नए बोरिंग किए जाएंगे ,इसके लिए एसईसीएल ने सीएसआर मद से राशि जारी कर दी है। इसके लिए विधायक शैलेश पांडे ने एसईसीएल को पत्र लिखा था, इसके बाद एसईसीएल ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देते हुए राशि जिला प्रशासन को दिया है, भीषण गर्मी और पानी की किल्लत को देखते हुए विधायक पांडे ने एसईसीएल को पानी बोरिंग पंप लगाने के लिए पत्र लिखा था जिसमें शहर में हो रही जल समस्या से अवगत कराते हुए शहरवासियों के लिए 20 वाटर पंप के लिए राशि प्रदान करने कहा गया था इस पर एसईसीएल ने 10 बोरिंग पानी पंप लगाने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

बोरिंग पंप लगाने के लिए 23.25 लाख रुपए अपने सीएसआर मद से जिला प्रशासन को दे दी है, इस राशि से शहर के अलग-अलग जगहों पर बोरिंग किया जाएगा जिला प्रशासन और नगर निगम इसके लिए ऐसे क्षेत्र का चयन करेगा जहां पर पानी की समस्या अधिक है इसके बाद बोरिंग कर वहां पानी का पंप लगाया जाएगा इस क्षेत्र के रहवासियों को पानी की समस्या से राहत मिल सकेगी एसईसीएल के इस कदम का विधायक ने स्वागत किया है उन्होंने कहा कि इस कार्य से शहरवासियों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी वहीं निगम को भी पानी की आपूर्ति में सहयोग मिल सकेगा।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित