बिलासपुरस्वास्थ्य

अपनी मां के देहदान के संकल्प को पुत्र ने किया पूरा, मेडिकल स्टूडेंट के लिए सिम्स पहुंचकर किया देहदान

प्रवीर भट्टाचार्य

हिंदू परंपराओं में 16 संस्कार महत्वपूर्ण माने जाते हैं जिनमें अंतिम संस्कार बेहद खास होता है। धार्मिक मान्यता है कि अंतिम संस्कार से ही आत्मा को मोक्ष और मुक्ति प्राप्त होती है लेकिन इन धार्मिक बंधनों से मुक्त होकर आम इंसान देहदान का साहस नहीं जुटा पाता ।इसी वजह से मेडिकल स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेज में मानवीय देह की कमी महसूस होती है। खासकर एनाटॉमी विभाग के स्टूडेंट की शिक्षा के लिए इंसानी शरीर की अति आवश्यकता होती है लेकिन बेहद कम लोग देहदान करते हैं। मगर इस गुरुवार को सारी वर्जनाओं को तोड़ते भट्टाचार्य परिवार ने अनोखी मिसाल कायम करते हुए अपनी स्वर्गीय माता जी के संकल्प को पूरा किया। गुरुवार दोपहर को हेमू नगर तहसीलदार गली में रहने वाली 62 वर्षीय माया भट्टाचार्य की बीमारी के बाद मौत हो गई। जिसके बाद उनके पति के पी भट्टाचार्य और पुत्र अमित भट्टाचार्य ने अपने कलेजे पर पत्थर रखते हुए माया भट्टाचार्य के पुराने संकल्प को पूरा किया।

स्वर्गीय माया भट्टाचार्य की दिली इच्छा थी कि उनकी मृत्यु उपरांत उनके देह का दान मेडिकल कॉलेज को कर दिया जाए और उनके इस संकल्प को पूरा करते हुए उनके पुत्र अमित भट्टाचार्य ने गुरुवार दोपहर को सिम्स पहुंचकर अपनी माताजी के देह का दान किया। इस तरह भट्टाचार्य परिवार ने मेडिकल साइंस की दुनिया को एक अनमोल तोहफा अपनी ओर से दिया है। उनके इस त्याग से सैकड़ों मेडिकल स्टूडेंट को लाभ होगा, जिसका लाभ हजारों लाखों मरीजों को हासिल हो पाएगा। सिम्स प्रबंधन ने भी भट्टाचार्य परिवार के इस त्याग की मुक्त कंठ से सराहना की है और अन्य लोगों से भी इससे प्रेरित होने की अपील की है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,