
रमेश राजपूत
बिलासपुर- थाना क्षेत्र सकरी के राजघराना कालोनी अमेरी निवासी जगदीश प्रसाद देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 जुलाई को ब्लू डर्ट कोरियर सर्विस के एक कर्मचारी द्वारा घर पहुँचकर बेटे का एटीएम कार्ड डाक के माध्यम डिलीवरी करने आने की बात कही गई, इस दौरान बेटे के यहां नही रहने पर घर में मौजूद बहु द्वारा नही लिया, जिसके लिए कोरियर कर्मचारी द्वारा ओटीपी की मांग की जा रही थी। बाद में जब बेटे से संपर्क किया गया तो उसके कहने पर एटीएम कार्ड लेने की बात कही गई, जब प्रार्थी ने गूगल पर ब्लू डर्ट कोरियर सर्विस का फोन नंबर ढूंढकर निकाला गया और फोन किया गया तो 20 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर कोरियर के माध्यम एटीएम कार्ड को डिलीवर करने की बात कही है, इसके बाद प्रार्थी ने अपनी बहू तृप्ति देवांगन के एसबीआई खाते से 20 रुपए 7679631466 पर गूगल पे माध्यम ट्रांसफर किए, जिसके बाद उनके खाते से 58 हजार 993 रुपए भी निकाल लिए गए। प्रार्थी ने इस संबंध में जानकारी के लिए उस नंबर पर कॉल किया तो उस कोरियर कंपनी का फोन नंबर बंद मिलने लगा जिससे उन्हें अपने साथ ठगी होने का अंदाजा लगा, प्रार्थी ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की जहाँ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का मामला पाए जाने पर अज्ञात के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।