
उदय सिंह
पचपेड़ी – बड़ी मात्रा में घर मे शराब रखकर बिक्री किये जाने की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम पताईडीह मोड के पास एक घर मे दबिश दी, जहाँ विदेश, देशी और महुआ शराब का जखीरा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम केवतरा निवासी विद्याचरण पाटले के घर छापेमारी की जहाँ विद्याचरण पाटले के कब्जे से एक सब्जी रखने वाले कैरेट मे 57 नग जम्मु नामक अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180ML वाली कुल मात्रा 10.260 लीटर कीमती 7410 रूपये ,
एक कार्टुन मे 55 नग देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180ML वाली कुल मात्रा 9.900 लीटर कीमती 4950 रूपये , एक प्लास्टिक की बोरी मे 122 नग पन्नी पाउच मे प्रत्येक मे 300ML भरा कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 36.600 लीटर कीमती 7300 रूपये कुल 56.760 लीटर कीमती करीबन 19660 रूपये मिला है, जिसे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर विवेचना में लिया गया है ।