
रमेश राजपूत
बिलासपुर- जिले के नवपदस्थ कलेक्टर सारांश मित्तर ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व पदस्थ कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग से जिले के कलेक्टर का प्रभार ग्रहण करते हुए सौजन्य चर्चा की। सारांश मित्तर वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे सरगुजा जिले के कलेक्टर थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने पदभार ग्रहण किया है तो पहली प्राथमिकता को वायरस के संक्रमण से लड़ना और बचाना है, साथ ही इस दौरान जो भी बेहतर क्रियान्वयन किया जा सकता है उसे किया जाएगा, बाहर से आने वाले श्रमिकों को व्यवस्थित क्वारंटाइन कर उनके निवास स्थान पहुँचाया जा सके, उन्हें लोक सेवा गारंटी योजना से लाभान्वित किया जा सके साथ ही शासन की सुपोषण अभियान, स्लम स्वास्थ्य योजना, राजस्व संग्रहण सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यो का क्रियान्वयन करना प्राथमिकता में शामिल है।
कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए आभार….
वही निवृत्तमान कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने अपने कार्यकाल में अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों और मीडिया से मिले सहयोग को बहुमूल्य बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। डॉ. अलंग ने जिला कलेक्टर का कार्यभार नव-नियुक्त कलेक्टर सारांश मित्तर को सौंपा। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय के साथ सभी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते विभिन्न कार्यों में हम लक्ष्यों को प्राप्त कर सके और जिले को अग्रिम पंक्ति पर रख सके। उनके कार्यकाल में तीन चुनाव सम्पन्न हुए, हरेली उत्सव का आयोजन हुआ, प्रदेश के पहले आजीविका अंगना का निर्माण हुआ, राष्ट्रपति महोदय के प्रवास का सफल प्रबंधन किया गया,
कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना करने के लिए नागरिकों और मीडिया के सहयोग से तत्परता से कार्य किया गया। इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का प्रबंधन और ट्रेनों एवं अन्य माध्यमों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिये कुशलता से प्रबंधन किया गया। लॉक-डाउन के दौरान मनरेगा के अंतर्गत प्रदेश में सर्वाधिक श्रमिकों को जिले में काम मिला। जिला मुख्यालय में आइसोलेशन सेंटर और संभागीय कोविड अस्पताल का निर्माण हुआ। सुपोषण अभियान, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत स्वच्छता अभियान, लॉकडाउन का पालन कराना, खाद्य एवं राशन का सुचारू वितरण तथा सभी राजस्व सम्बन्धी कार्य सफल टीम वर्क के कुछ उदाहरण हैं। डॉ. अलंग ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान पलेटिव केयर सेंटर की स्थापना तथा कैदियों के बच्चों को अच्छे स्कूलों में दाखिला दिलाने जैसे कार्य भी लीक से हटकर किये गये।