अवर्गीकृतप्रकृति

जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले आरक्षको को मिला सम्मान

डेस्क

25 मई की सुबह बिलासपुर जिला पंचायत भवन के दूसरे माले में अचानक आग भभक उठी। इसकी सूचना पाकर वहीं पास ही मौजूद ई आर बी सिविल लाइन के आरक्षक हरीश यादव तुरंत मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में 112 डायल सेवा के साथ सिविल लाइन ईगल टू के आरक्षक शिव जोगी भी वहां पहुंचे ।इन दोनों सिपाहियों ने देखा कि भवन के ऊपर में फंसी एक महिला जोर जोर से चिल्ला रही है। महिला ने उन्हें बताया कि ऊपर के कमरे में 3 से 4 लोग फंसे हुए हैं। यह सुनते ही दोनों आरक्षको ने आव देखा ना ताव ।

किसी तरह जिला पंचायत भवन से लगी दूसरी बिल्डिंग की सीढ़ी से होते हुए वे उस मंजिल तक पहुंच गए ,जहां आग भभक रही थी ,लेकिन वहां धुएं की वजह से खिड़की के पार कुछ भी नहीं दिख रहा था। लिहाजा हरीश और शिव ने सब्बल मंगवाया और करीब 15 मिनट की कोशिशों के बाद खिड़की को तोड़ने में वे कामयाब हुए। उन्होंने देखा कि भीतर कमरे में दो युवक बचाओ बचाओ चिल्ला रहे हैं। धुएं की वजह से दोनों बिल्कुल काला पड़ चुके थे ।उन दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया। वहीं इसके बाद दोनों आरक्षक टॉर्च की मदद से सभी कमरों की तलाशी लेने लगे, तो भीतर के कमरे में उन्हें एक महिला बेहोश मिली। जिसे उठाकर खिड़की के रास्ते ही दोनों ने बाहर लाया । आगजनी के दौरान अपनी जान पर खेलकर जिस तरह शिव जोगी और हरीश यादव ने तीन से चार लोगों की जान बचाई इसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दोनों सिपाहियों के अदम्य साहस और जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने की भावना के चलते उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी द्वारा दोनों रक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया अगर उस दिन हरीश और शिव बहादुरी का परिचय नहीं देते तो 3 से 4 लोगों की जान जा सकती थी। उस कठिन वक्त पर अपना हौसला बरकरार रखते हुए इन दोनों आरक्षको ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उसके कारण उनका सम्मान तो बनता ही है। दोनों आरक्षक अपने विभाग के लिए भी प्रेरक बन चुके हैं। वही पूरा पुलिस विभाग उनके इस साहस को सलाम कर रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...