

बिलासपुर में लोग गर्मी और सूखे से तंग आ चुके थे। ऐसे में बारिश उन्हें राहत दे सकती थी ,लेकिन बारिश के आते ही लोगों की परेशानी और बढ़ने लगी है ।और ऐसा कई मर्तबा प्रशासनिक चूक की वजह से हो रही है। ऐसी ही एक शिकायत गुरुवार को कलेक्टर के पास पहुंची। जिला उद्योग संघ से जुड़े उद्योगपतियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें बताया कि तिफरा ओवर ब्रिज के नीचे अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं किया गया तो फिर लोगों की मुसीबत असहनीय हो जाएगी।

दरअसल तिफरा ओवरब्रिज के नीचे से यदुनंदन नगर और तिफरा औद्योगिक क्षेत्र के लोग आना-जाना करते हैं और यहां अचानक बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के एकओर की सड़क को बंद कर दिया गया, जबकि दूसरी ओर की सड़क बेहद जर्जर है और यहां से आना-जाना करना बेहद मुश्किल है । बरसात के मौसम में जगह-जगह बने गड्ढे में पानी भर चुका है और पूरे सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य है। ऐसे में यहां से पैदल गुजरना बेहद मुश्किल हो चुका है। लेकिन छात्र-छात्राओं और आम राहगीरों को मजबूरन यहां से आना-जाना करना पड़ रहा है। यहां रोज लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।इसलिए जिला उद्योग संघ की ओर से उद्योगपति एसपी चतुर्वेदी ,जितेंद्र गांधी ,संजय कोठारी देवेंद्र राठौर, अंकुर अग्रवाल ,सुनील मारदा और मनजीत सिंह अरोड़ा समेत कई उद्योगपति पहुंचे और कलेक्टर को परेशानी से अवगत कराया। उद्योगपतियों को सुनने के बाद कलेक्टर डॉक्टर संजय अलंग ने भी उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वे इसके निराकरण के लिए उचित कदम उठाएंगे।
