
रमेश राजपूत

रायपुर– भले स्कूल कॉलेजों को खोल दिया गया है पर अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नही है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने अपील की गई है। वही अब कोरोना के चलते लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 वी और 11 वी के प्रवेश लेने के आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जिससे 9वीं और 11वीं के छात्रों को बड़ी राहत मिली है। जारी आदेश के अनुसार अब 28 फरवरी तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि 9वीं और 11वीं में प्रवेश की अंतिम तारीख पहले 15 फरवरी तक तय की गई थी। इस बीच अधिकारियों ने कोरोना को देखते हुए चर्चा के बाद प्रवेश की अंतिम तारीख 28 फरवरी घोषित की है। इस फैसले से प्रदेश के छात्रों को एक और मौका मिला है। ऐसे छात्र जो 15 फरवरी की अंतिम तारीख से पहले प्रवेश नहीं ले पाए हैं। वे छात्र अब 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।