
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना बिल्हा पुलिस को “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी सफलता मिली है। ग्राम खपरी मंदिर चौक के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत का जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी व कुल 1710 रुपये नगद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रामायण केवट, बलदाउ केवट, जोईधा केवट, ज्वाला पटेल, तिल्ला उर्फ चक्रधारी पटेल, बहोरिक यादव और अश्वनी निषाद शामिल हैं, सभी खपरी निवासी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर सख्ती बरती जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार और सीएसपी चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। मौके पर थाना प्रभारी बिल्हा उमेश साहू, प्र.आर. एवं आरक्षक की अहम भूमिका रही। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रखने की बात कही है।